उदयपुर। सुखाडिया मेमोरियल मित्र मंडल उदयपुर लाफ्टर क्लब एवं योगा क्लब द्वारा सुखाड़िया समाधि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी रमेश चौधरी के अनुसार अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा कि वृक्षारोपण महत्वपूर्ण गतिविधियों में जो हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वृक्षारोपण में भाग ले और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें राज्य द्वारा घोषित एक पौधा मां के नाम लगावे इससे पेड़ वायु में मौजूद प्रदूषकों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। वे जल चक्र को बनाए रखने में मदद करते हैं और जल संसाधनों की रक्षा करते हैं। पेड़ मिट्टी के क्षरण को रोकते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।
आज हम जो पेड़ लगा रहे हैं, वे आने वाले समय में हमारे लिए बहुत फायदेमंद होंगे। हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी है और वृक्षारोपण में भाग लेना है और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें। हम सभी मिलकर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए काम करें। इस कार्यक्रम में नानकराम कस्तूरी एमएल अग्रवाल सुरेश अग्रवाल विनोद जैन बीएल कुमावत नारायण सेन राजेंद्र चौधरी विशाल अग्रवाल ठाकुरदास वैष्णव नरेन्द्र सेठ घनश्याम नागदा गोपाल कनेरिया हरिओम प्रभु जगदीश मोड संजय चौधरी अभय चित्तौड़ा कृपालु डेमला प्रकाश जैन सागरमल मोगरा जगदीशचंद्र कुमावत संपत जोशी मातृ शक्ति आदि उपस्थित थे। धन्यवाद की रस्म विशाल अग्रवाल एवं संचालन ठाकुरदास वैष्णव ने किया।








