
हमारा निर्भय मेवाड़ नारायण सेन उदयपुर। अपना घर आश्रम बेदला में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम में निवास कर रहे प्रभुजनों एवं सेवा साथियों को बहनों ने प्रेमपूर्वक राखी बांधकर लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। राखी बांधने के साथ बहनों ने मिठाई खिलाई और एक-दूसरे के प्रति स्नेह एवं अपनापन व्यक्त किया। आश्रम परिवार ने इस अवसर पर प्रभुजनों के साथ मिलकर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिससे माहौल भावुक और आनंदमय बन गया। आश्रम अध्यक्ष गोपाल कनेरिया ने बताया कि इस पर्व का उद्देश्य केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव मनाना ही नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सेवा और भाईचारे का संदेश फैलाना भी है। रेशमा,मंजु शर्मा, रचना वर्मा,सरिता चौहान, कोमल सोनी के साथ सुरेश विजयवर्गीय,अशोक कोठारी, सुनील चौहान,प्रकाश जोशी, केसुलाल, प्रभारी सुल्तानसिंह, सेवा साथी आकाश कुमार, विश्वेंद्र,गणेश आदि उपस्थित थे।



