January 15, 2026 11:22 pm

15 Best News Portal Development Company In India

नगर परिषद द्वारा कॉलोनी में सडक निर्माण में भेदभाव की कोलोनी वासियों ने की शिकायत


हमारा निर्भय मेवाड़ सी एस मेहता
प्रतापगढ़।

हाल ही में प्रतापगढ़ शहर के अरनोद रोड पर सिविल लाइंस के सामने स्थित आदिनाथ विहार कॉलोनी में नगर परिषद् द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया गया। पुरी कॉलोनी में सड़क बना दी गई लेकिन सिर्फ एक गली (भरत जैन के मकान से अंबालाल शर्मा,अमृतलाल मीणा के मकान से होते हुए रामलाल मीणा के मकान तक) को द्वेषपूर्ण तरीके से छोड़ दिया गया। इस गली में पहले भी कई सालों से सड़क नहीं बनी है। जिसकी कई बार शिकायत यहां के निवासियों द्वारा की गई है। गत 9 मार्च को संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत अस्थायी परिवाद क्रमांक SMPRK202530664987 तथा परिवाद क्रमांक 032505222356399 के जवाब में नगर परिषद ने बजट नहीं होने का हवाला देकर सड़क निर्माण नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद बजट आने पर मई – जून – जुलाई के महीनों में कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया गया लेकिन सिर्फ इस गली को छोड़ दिया गया। बाकी पूरी कॉलोनी में सड़क बना दी गई। इस बार भी ठेकेदार के द्वारा बजट ख़त्म होने की बात कहीं जा रही है। शायद नगर परिषद को इस गली के निवासियों से कोई विशेष समस्या है। सड़क नहीं होने से यहां के निवासियों को बारिश में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कृपया इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal