January 15, 2026 11:21 pm

15 Best News Portal Development Company In India

प्रतापगढ़ में लोक अधिकार मंच का गठन चन्द्रशेखर मेहता जिला अध्यक्ष नियुक्त

हमारा निर्भय मेवाड़ नारायण सेन

प्रतापगढ़। जिलें में लोक अधिकार मंच का गठन किया जाकर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर मेहता को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रान्तीय लोक अधिकार मंच कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सचिव अभिषेक जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रशेखर मेहता द्वारा समाज सेवा और लोक हित के कार्य जो लम्बे समय से किए जा रहे हैं। इसी सन्दर्भ में इन्हें लोक अधिकार मंच का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रान्तीय अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल और प्रान्तीय महासचिव राकेश पालीवाल के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ जिलें में कार्यकारिणी का जिला स्तर, उपखंड स्तर और नगर स्तर पर गठन किया जाए‌गा। लोक अधिकार मंच द्वारा पूरे प्रदेश में लोक हित के कई प्रकरण राज्यस्तर पर उठाए गये और समाधान करवाए गए। मंच के संभागीय महासचिव राकेश कोठारी ने निर्देशित किया कि शीघ्र कार्यकारिणी का गठन कर उद‌यपुर में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में टीम भाग लेवें। जहां विस्तार से कार्यो के लिए मार्गदर्शन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर मेहता ने कहा कि जिले के जो भी बन्धु समाज सेवा और लोकहित के कार्यों में रुचि रखते हैं को वाट्स एप न. 9414397122 पर अपना नाम, पता, परिचय सेंड कर देवें।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal