
हमारा निर्भय मेवाड़ नारायण सेन उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने इनके पास से सोने की एक चेन, चेन काटने के औजार और घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की और 8 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पीछें 100 फीट रोड से इन बदमाशों को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मावली बस स्टैंड से सोने की चेन चोरी करने और रक्षाबंधन के अवसर पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेन चोरी की योजना बनाने को स्वीकार किया है। पुलिस को संदेह है कि ये गिरोह कई अन्य चेन चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों में बाबूलाल पिता डालचंद कालबेलिया, रोशन पिता बाबू लाल कालबेलिया, विजय बंजारा पिता बाबू लाल बंजारा, बिंदिया पत्नी ललित कालबेलिया, सुंदर बाई पत्नी बाबू लाल कालबेलिया, मनीषा पत्नी गोविंद कालबेलिया, हेमलता पत्नी रोशन कालबेलिया के रूप की गई है ये सभी उदयपुर और सिरोही जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। इन सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है बाबूलाल के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं वहीं सुंदर बाई के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के ग्यारह मामलें लंबित हैं और रोशन पर जानलेवा हमला और चोरी के दो मामलें दर्ज हैं और मनीषा पर लूट का एक मामला विचाराधीन है। पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी कई वारदातें उजागर होंगी। यह गिरफ्तारी त्योंहार के सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय अपराधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।



