हमारा निर्भय मेवाड़ न्यूज़ नारायण सेन
सलूम्बर।

राजकीय जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय सलूंबर में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग सलूंबर के नोडल प्रभारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश ने बताया कि हमें आदिवासी संस्कृति का हिस्सा होने पर गर्व है। यह समुदाय हमारी संस्कृति सभ्यता को अक्षुण्ण बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमारा इतिहास गवाह है कि जब-जब हमारे देश और हमारी संस्कृति पर आक्रमण हुए हैं तब यह समुदाय अपनी वीरता, साहस के साथ राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहा है। हम सभी को इस आदिवासी समुदाय पर गर्व करना चाहिए जो अपनी राष्ट्रभक्ति एवं वफादारी के लिए संपूर्ण जगत में प्रसिद्ध है। गोविंद गुरु वीर काली बाई, नानाभाई खाट,बिरसा मुंडा जैसे महान व्यक्तित्व ने इस समुदाय को विश्व पटल पर अमृतत्व प्रदान किया है। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी बालिकाओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वालाराम मीणा, हीरा मीणा, गोविंद मीणा, गणेश भाई तथा आदिवासी समुदाय की बालिकाएं उपस्थित रही। यह जानकारी विद्यालय के व्याख्याता नरेश कुमार चाष्टा ने दी।








