हमारा निर्भय मेवाड़ नारायण सेन सलूम्बर।

स्वदेशी जागरण मंच जिला सलूंबर द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर से कार्यकर्ता रैली के रूप में नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय सलूंबर पहुंचें। वहां विदेशी वस्तुओं की प्रतीकात्मक होली जलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम शर्मा प्रांत संयोजक स्वावलंबी भारत सोहनलाल शर्मा संयोजक विभाग स्वदेशी जागरण मंच भेरुलाल तेली वरिष्ठ प्रकल्प विभाग स्वदेशी जागरण मंच, विजयशंकर शर्मा संयोजक स्वदेशी जागरण मंच जिला सलूंबर, कृष्णकांत पानेरी एवं रामेश्वर चौबीसा उपसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच सलूंबर द्वारा उद्बोधन दिया गया । तुलसीराम शर्मा, अभय सिंह चौहान, शिवलाल पटेल, ओम प्रकाश भट्ट, लक्ष्मण दास वैष्णव, रामचंद्र रायतला इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहें तथा अन्य संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। जिसमें नाहर सिंह चुण्डावत, सोहन लाल भलवाड़ा, कमल आमेटा, शंकरलाल भोई, प्रदीप पटेल, प्रकाश जैन डाल, बद्री लाल जी जैन उपस्थित रहे।









