हमारा निर्भय मेवाड़
प्रवीण उस्ता
सलूंबर। जनमानस की आवाज़ और निष्पक्ष पत्रकारिता को नया आयाम देने के उद्देश्य से “हमारा निर्भय मेवाड़” हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का भव्य विमोचन समारोह सोमवार को सलूंबर के राजतिलक होटल में आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद अतिथियों ने समाचार पत्र के प्रथम अंक का औपचारिक विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समय किरण समाचार पत्र के पूर्व संपादक एवं वर्तमान शिक्षक अतुल भावसार ने कहा कि “हमारा निर्भय मेवाड़” सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि मेवाड़ की अस्मिता, संस्कृति और जनता की भावनाओं का प्रतिबिंब होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का दायित्व है कि वह निष्पक्ष, निर्भीक और तथ्य आधारित खबरें प्रस्तुत करे, जिससे जनता को सही जानकारी मिल सकें।

विशिष्ट अतिथि हाड़ी रानी प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष एवं दैनिक भास्कर सलूंबर जिला ब्यूरों चीफ सुरेश टेलर ने कहा कि आज के समय में जब समाचार माध्यमों पर व्यावसायिक दबाव और राजनीतिक प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में “हमारा निर्भय मेवाड़” जैसी पहल सराहनीय है, जो जनता के हितों को प्राथमिकता देगी और सच्चाई को निर्भीकता से सामने लाएगी।
हमारा निर्भय मेवाड़, हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशक एवं संपादक नारायण लाल सेन ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ बनना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना। उन्होंने पाठकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं और सुझावों को खुलकर साझा करें, ताकि उन्हें मंच मिल सके। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और उपस्थित जनों ने “हमारा निर्भय मेवाड़” की सफलता और दीर्घायु की कामना की। समारोह का संचालन समाचार पत्र के राजस्थान के चीफ एडिटर ने किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के प्रकाश चौबीसा, आकाशवाणी से कमलेश झडोला, इंडिया न्यूज़ से हरीश चतुर्वेदी, एन आई न्यूज़ से दीपक पटेल, दूरदर्शन से योगेश शर्मा, समय किरण से नवीन लोहार, समाचार प्लस एवं दैनिक नवज्योतीं से देवानंद दमामी,राष्ट्रदूत से एडवोकेट रामभरोसे पुरोहित,गजेन्द्र लक्षकार,मेवाड़ न्यूज 86 से पंकज मेहता, राजस्थान धड़कन से देवीलाल बुनकर सहित पत्रकार एवं समाजसेवी मौजूद रहें।
#breakingnews
#salumberlive
#salumbernews
#mewadnews
#udaipurnews



