सलूम्बर
हमारा निर्भय मेवाड़ ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग, सलूम्बर में जिला मुख्यालय पर दो बालिका छात्रावास संचालित हैं दोनो छात्रावासों में क्षमता 50-50 बालिकाओं की हैं राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास सलूम्बर जो कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए हैं व महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में बीए, बीएससी, बीकॉम की पढाई करने वाली छात्रायें प्रवेश ले सकती हैं दोनो छात्रावासों में प्रवेश के लिए विभाग द्वारा दिनांक बढाकर 31 अगस्त तक की गयी हैं इच्छुक छात्रायें एसजेएमएस एसएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं पात्रता की जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित छात्रावास जो की हवेली अपार्टमेन्ट कलेक्ट्रेट परिसर के पास करगेटा में संचालित हैं सम्पर्क मो.न. 8003969891 कर सकते हैं।



