उपशाखा सलूंबर के वार्षिक चुनाव 16 को
हमारा निर्भय मेवाड़ नारायण सेन
सलूम्बर।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला सलूंबर के अधीन संचालित उप शाखा सलूंबर के वार्षिक चुनाव तथा एक दिवसीय अधिवेशन दिनांक 16 अगस्त 2025 प्रातः 10:00 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रावली पोल परिसर सलूंबर में आयोजित किए जाएंगे। जिले के चुनाव संयोजक राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत ने बताया है कि संगठन की रीति नीति के तहत प्रतिवर्ष संगठन की प्रत्येक उप शाखा , जिले तथा प्रांत स्तर पर लोकतांत्रिक पद्धति से कार्यकारिणी का गठन किया जाता है। इसी क्रम में सलूंबर जिले की समस्त 6 उप शाखाओं में 10 अगस्त से 31 अगस्त के बीच चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। सलूंबर उप शाखा के चुनाव दिनांक 16 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। उप शाखा अध्यक्ष गजेंद्र चौबीसा ने बताया कि इस वर्ष उपशाखा ने शानदार 962 सदस्यता हासिल कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन को संबल प्रदान करने हेतु अपील की है। यह जानकारी उपशाखा मंत्री नरेश कुमार चाष्टा ने दी।



