राष्ट्र निर्माण एवं शैक्षिक उन्नयन का अभूतपूर्व कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” 1 सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र लेंगे शपथ
सलूम्बर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 1 सितंबर 2025 को देशभर के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने बताया कि 1 सितंबर को पूरे देश में 5 लाख विद्यालयों के करोड़ों शिक्षक एवं विद्यार्थी पांच संकल्पो की शपथ लेंगे जिनका प्रमुख उद्देश्य अपने विद्यालय की स्वच्छता अनुशासन , विद्यालय की संपदा के संरक्षण, सामाजिक समरसता,चरित्र निर्माण, नैतिक शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को जीवन में आत्मसात करना है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया की राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश भर की सभी उपशाखाओ ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु पूर्ण तैयारी कर ली है। संकुल रचना के आधार पर कार्यकर्ता प्रत्येक विद्यालय में संपर्क कर सभी शिक्षकों को एवं छात्रों को इसकी पूर्ण जानकारी दे रहे हैं ।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का यह कार्यक्रम राष्ट्र के पुनर्निर्माण और शैक्षिक उन्नयन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा तथा 5 लाख से अधिक विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा साझा संकल्प द्वारा भारत के शिक्षा जगत की दिशा एवं दशा को बदलने वाला साबित होगा। इस कार्यक्रम से शिक्षक ,समाज ,छात्रों में नवचेतना का संचार होगा तथा शिक्षकों के प्रति समाज के दृष्टिकोण में भी आमूलचूल परिवर्तन आएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष अम्बा लाल खटीक, जिला संगठन मंत्री हिमांशु भट्ट, सभा अध्यक्ष देवी लाल मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण सिंह राणावत,अतिरिक्त मंत्री नरेंद्र पटेल, संरक्षक कृष्णकांत पानेरी उपाध्यक्ष महिला कृष्ण काबरा,वि.स.मंत्री देवी लाल पटेल जिला मंत्री कमल आमेटा सहित संपूर्ण जिला कार्यकारिणी ने सभी शिक्षक साथियों कार्यकर्ता बंधुओं से सलूम्बर जिले में इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने का आव्हान किया ।



