सलूम्बर
@हमारा निर्भय मेवाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान जिला कलक्टर अवधेश मीना के निर्देशन जिलेभर में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर अवधेश मीना के नेतृत्व में बुधवार को जयसमंद की पाल पर भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिला स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। तिरंगे की शान, देशभक्ति के गीतों और उत्साहपूर्ण नारों के साथ जयसमंद की पाल पर एवं झील में एक अनूठा देशभक्ति संदेश बनकर गूंजी। जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने दिलाई हर घर तिरंगा अभियान की शपथ।
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा हर बार जन-जन में देशप्रेम और एकता की भावना का संचार करती है। उन्होंने बताया कि इस रैली में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।
“हर घर तिरंगा” अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की स्मृति को भी सशक्त करता है। “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना और सभी को तिरंगे के सम्मान एवं महत्व से जोड़ना है। जिलेभर में यह अभियान 15 अगस्त तक जोश और उमंग के साथ जारी रहेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज से लेकर 15 अगस्त तक जिले के प्रत्येक नागरिक अपने घरों पर ससम्मान तिरंगा फहराएं और ध्वज संहिता का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर भी इसी प्रकार की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने नागरिकों से अपील की कि तिरंगे के साथ एक सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर निर्धारित हैशटैग के साथ साझा करें, ताकि इस अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पहल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद से युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
तिरंगे की शान के साथ निकली यह यात्रा न केवल जिले में देशभक्ति की लहर लेकर आई, बल्कि “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में भी एक सशक्त कदम सिद्ध हुई।
वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर के छात्र छात्राओं ने भी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर जनजागरण किया जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने रैली को रवाना किया और स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने जिलेवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस तक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम की अभिव्यक्ति करें और तिरंगा सेल्फी https://harghartiranga.com ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें।
हर घर तिरंगा कैनवास पर किए हस्ताक्षर :- अभियान के तहत जिले के समस्त उपखंडों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी तिरंगा रैली और विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान जयसमंद की पाल पर हर घर तिरंगा कैनवास लगाया गया जिस पर जिला कलक्टर अवधेश मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, एसडीम आकांक्षा दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हस्ताक्षर कर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में
जयसमंद बीडीओ दयाचंद यादव,अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश चंद्र खटीक, नायब तहसीलदार तुलसीराम मीणा,जनप्रतिनिधी, छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका,आंगनवाडी कार्यकर्ता रहे उपस्थित रहें




