सलूम्बर
हमारा निर्भय मेवाड़।
जिलें में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर के खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने बताया कि 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर अवधेश मीना द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यकम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नही रहेगा।
-0-








