सलूंबर @ हमारा निर्भय मेवाड़। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पूरा सलूंबर जिला देशभक्ति के जोश और उल्लास में डूबा रहा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, जहाँ जिला कलक्टर अवधेश मीना द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत प्रातः 9 बजे हुई। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में वीणा लोठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर, पुलिस लाइन सलूंबर, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लव कुश टेलेंट, लव कुश उच्च माध्यमिक विद्यालय, लव कुश स्काउट, विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, एम जी जी एस गांधी चौक सलूंबर, भोपाल नोबल्स बालिका महाविद्यालय सलूंबर महेश इंटरनेशनल स्कूल की टुकड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 65 प्रतिभाओं को जिला कलक्टर, विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक व्यायाम ने सभी में नई ऊर्जा का संचार किया। स्प्रिंगडेल्स स्कूल, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, एवीएएस स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय डगार, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, लवकुश शिक्षण संस्थान सलूंबर के बालक – बालिकाओं के सामूहिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
समारोह में सलूंबर विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा,पल्लवी बोहरा न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसडीम जगदीश चन्द्र बामनिया सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहें।
मुख्य समारोह का सफल संचालन राजेन्द्र वरनोती एवं चन्द्रवीर सिंह भाटी ने किया।
इससे पूर्व, जिला कलक्टर कार्यालय, कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर अवधेश मीना ने ध्वजारोहण किया। जिले के सभी राजकीय व निजी संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।










