हमारा निर्भय मेवाड़
नारायण सेन
सलूम्बर
14 अगस्त
सलूंबर जिले के समस्त राजपूत जिला मुख्यालय सलूंबर पर एकत्रित होकर जिला कलेक्टर सलूंबर को राजपूत छात्रावास की जमीन के बारे में ज्ञापन सौंपा गया। विगत 48 वर्ष पूर्व समस्त राजपूत समाज ने पुलिस थाना सलूंबर के पीछे जमीन पर राजपूत छात्रावास निर्माण करवाया गया उक्त जमीन पर चार पक्के कमरे मय बरामदा का निर्माण किया गया है लेकिन वर्तमान में जिला प्रशासन उक्त जमीन को किसी अन्य के संस्था के छात्रावास को आवंटित कर दिया है जिससे समस्त राजपूत समाज में आक्रोश है ज्ञापन सौंपते समय विभिन्न गांवो के राजपूत माैतबीरों की उपस्थिति रही। भाजपा के पूर्व उदयपुर जिला अध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा महासभा के जिला अध्यक्ष ठा. सा. भंवर सिंह थड़ा, शंभूसिंह चुंडावत (मेवाड़ क्षत्रीय महासभा संस्थान), उपप्रधान सलूंबर देवेंद्र सिंह,भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह,ठा.सा. बहादुर सिंह सिसोदिया ठि. परतलिया,नटवर सिंह खुमान सिंह का गुड़ा योगेंद्र सिंह थड़ा, दिग्विजय सिंह बडावली, राजेंद्र सिंह, क्षत्रिय महासभा संगठन मंत्री रणजीत सिंह तंवर, नारायण सिंह चाटपुर,प्रवीण सिंह चौहान करगेटा, मदन सिंह करगेटा, जवान सिंह जावद, भाजपा के पूर्व सलूम्बर नगर अध्यक्ष करण सिंह पंवार, पुष्पेंद्र सिंह जामुडा आदि समाज के माैतबीर मौजूद रहें।








