हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर। सलूम्बर जिले में ग्राम पंचायत बामणिया में गांव रूआव की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय रुआँव के प्रधानाध्यापक यशवन्त उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को दूसरे दिन 16 अगस्त को सुबह 8.42 बजे उतारा । रुआँव के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक यशवन्त उपाध्याय और स्टाफ की लापरवाही के कारण तिरंगे झंडे का अपमान हुआ। प्रधानाध्यापक यशवन्त उपाध्याय से हमारा निर्भय मेवाड़ के पुरे प्रकरण के बारे में जानना चाहा तो प्रधानाध्यापक यशवन्त जोशी ने इस गलती को मानवीय भूल बताई और गलती स्वीकार की है, बताया कि हर समय पडोसी के बच्चे ही राष्ट्रीय ध्वज उतारते है और कहा कि स्वंय का स्वास्थ्य खराब होने से गोली खाकर सो गया था तो सुबह में निंद खुलने पर राष्ट्रीय ध्वज सुबह 8.42 बजे उतारा गया यह भी बताया कि विधयालय से घर की दूरी 1.30 किलोमीटर है जबकि विधयालय में पूरा स्टाफ होते हुए भी प्रधानाध्यापक के द्वारा किसी अन्य शिक्षक के नाम का आदेश नहीं निकाला गया। सलूम्बर सीबीईओं कमलेश पटेल ने बताया कि इस लापरवाही का प्रधानाध्यापक को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मंगवाया जा रहा है।



