November 21, 2025 7:17 am

15 Best News Portal Development Company In India

सलूम्बर कांग्रेस  सेवादल  की बैठक  संपन्न आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाले प्रशिक्षण शिविर पर हुई चर्चा

सलुम्बर

18  अगस्त –

काँग्रेस ऑफिस पर सेवादल जिला अध्यक्ष शिव सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाले प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा की गई

iबैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व cwc सदस्य रघुवीर सिंह मीणा रहे विशिष्ट अतिथि सेवादल प्रभारी मोहन हटेला दया लाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह pcc सदस्य परमानंद मेहता नगर काँग्रेस अध्यक्ष सुनील सेवक बरोडा मंडल अध्यक्ष रमेश चौबीसा सत्य पाल सिंह बड़ावली परसराम सेरिया मांगी लाल सेवक मनोज कडुणी महिला पदाधिकारी कुंज बाला ताजावत भवर सिंह जगदीश मीणा बरोडा सहित सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
बैठक मे शिविर आयोजित करने को लेकर विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई
रघुवीर सिंह मीणा बताया कि सेवादल देश का पहला सामाजिक सरोकार से जुड़ा सबसे बड़ा संघटन था लेकिन कालांतर में इसी संगठन से अलग हुए संघटन मजबुती से आगे बढ़ रहे है सेवादल को मजबुती प्रदान करने में मैं सबसे आगे रहूंगा अब सेवादल को मजबूत करने का समय आगया है आज राहुल गांधी जी ने देश की जनता के सामने सच को लाकर खड़ा कर दिया है हमे राहुल जी के हौसले को बढ़ाना है हर कदम पर उनके साथ रहना है उनकी हर एक बात को आम जनता के बीच लेकर जाना है इसी क्रम में हमे इस प्रकार के शिविर आयोजित कर कार्यकर्ता को तैयार करना चाहिए जिससे आने वाले समय में काँग्रेस को व हमारे नेता राहुल गांधी जी को मजबूती प्रदान कर सके
सुनील सेवक ने धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि काँग्रेस को फील्ड में बैठे मूल कार्यकर्ता से जुड़ने का सेवादल एक अच्छा माध्यम है वास्तविक में काँग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही इस प्रकार के शिविर में भाग लेता है
इस मौके पर सेवादल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने पर जोर दिया

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें