हमारा निर्भय मेवाड़-
सलूम्बर।
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला सलूम्बर एवं झल्लारा ब्लॉक द्वारा आज कार्यालय उपखंड अधिकारी सलूंबर को मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री के नाम विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें वरिष्ठ व्याख्याता पद को डाइंग किया जाए,नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद सृजित करने, उप प्राचार्य की सत्र 2023-24 एवं 2024-25 की बकाया डीपीसी, प्राचार्य पद की 2023-24,2024-25 की काउंसलिंग शीघ्र की जाए, प्राचार्य 2025-26 की डीपीसी शीघ्र की जाए, सत्र 2023- 24,2024- 25,2025- 26 की बकाया व्याख्याता डीपीसी, एसबीसी शून्य मेरिट व्याख्याताओं का शीघ्र स्थायीकरण किया जाए सहित विभिन्न मांगों पर ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर जिला संयोजक रेसला राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र कुमार भटनागर,महेंद्र कुमार जैन, सुशीला मंडोवरा,कमलेश परसामनी, चंद्र प्रकाश मेहता, नाथू लाल पटेल डॉ0 लोगर लाल मीणा सहित संगठन के कई साथी उपस्थित थे ।*








