November 21, 2025 7:21 am

15 Best News Portal Development Company In India

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सलूंबर द्वारा जिले की बैठक जागेश्वर महादेव मंदिर  परिसर में  हुई आयोजित

सलूम्बर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सलूंबर द्वारा जिले की बैठक जागेश्वर महादेव मंदिर सलूंबर में संपन्न की गई आज इस बैठक में  प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख राकेश  प्रजापत प्रांत संत संपर्क प्रमुख भरत दस वैष्णव विभाग मंत्री पुणेश शर्मा जिला अध्यक्ष नाहर सिंह  चुंडावत के सानिध्य में बैठक हुई जिसमें संगठन के आने वाले कार्यक्रम एवं संगठन को प्रखंड, खंड एवं ग्राम स्तर तक मजबूत करने की बात की गई बैठक में सलूंबर जिले के पांच प्रखंड सलूंबर नगर, सलूंबर ग्रामीण, मेवल, चावंड एवं सेमारी से कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें नवीन दायित्व की घोषणाएं की गई जिले में जिला धर्म प्रसार प्रमुख कन्हैयालाल  खटीक जिला धर्माचार्य प्रमुख कृष्णकांत ताजावत जिला सह धर्माचार्य प्रमुख श्याम  रायतला इसके अतिरिक्त सलूंबर नगर प्रखंड में नए दायित्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी उपाध्यक्ष विनोद  सुथार संयोजक अनुराग  बाहेती संपर्क प्रमुख विनीत  सोनी बलों उपासना प्रमुख हर्षल जी राठौड़ चावंड प्रखंड में जमना गिरी  गोस्वामी थाना वाले को प्रखंड मंत्री एवं सलूंबर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष मानसिंह थड़ा को दायित्व दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता बंधु आदरणीय जिला उपाध्यक्ष जगदीश टेलर जिला उपाध्यक्ष नीलू  जिला संयोजक मुकुल  सोनी जिला सह मंत्री दीपक  चौबीसा कोषाध्यक्ष गौरव  जैन मातृशक्ति संयोजिका नीलम  प्रजापत मातृशक्ति सह संयोजिका निर्मला  लोहार जिला गोरक्षा प्रमुख गौरव जैन चावंड प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम सिंह  थाना एवं कार्यकर्ता चेतन खटीक पारस सुथार कविता सुथार कोमल  प्रजापत कार्यक्रम बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जयप्रकाश भलवाड़ा ने किया

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें