November 21, 2025 7:19 am

15 Best News Portal Development Company In India

शारीरिक शिक्षक जिला सलूंबर वाकपीठ संगोष्ठी आरंभ पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत (जांबूड़ा) बने अध्यक्ष

हमारा निर्भय मेवाड़

@सलूम्बर।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के तत्वाधान में द्वितीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ संगोष्ठी (दो दिवसीय)अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर बस्सी परिसर में उद्घाटन हुआ
जिसमें अध्यक्षता करते हुए सीबीईओ सलूंबर कमलेश पटेल ने कहा कि सभी शारीरिक शिक्षकों को गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आ रहे सभी खेल टूर्नामेंट को मिलजुल कर सफल बनाना है और सभी प्रतियोगिताओं का व्यवस्थित सुनियोजित ढंग से आयोजन करवाना है। कार्यक्रम में वार्ताकार के रूप में एमजीजीएस खोलड़ी के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह कृष्णावत ने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक विद्यालय की मुख्य दूरी होती है और प्रधानाचार्य के साथ संतुलन बनाकर विद्यालय का बेहतरीन प्रबंध सुनिश्चित करते हैं उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक के बगैर विद्यालय की कल्पना करना ही अनुचित है।उल्लेखनीय है कि जिले के 6 ब्लॉक सलूंबर सेमारी सराडा लसाडिया जयसमंद एवं झल्लारा से 150 से अधिक शारीरिक शिक्षक इस वाक्पीठ संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर माध्यमिक वाक् पीठ के अध्यक्ष के रिक्त पद पर सर्वसम्मति से पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत (जांबूड़ा) को अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में माध्यमिक खेल प्रभारी हिम्मत सिंह चारण ,माध्यमिक वॉक पीठ सभा अध्यक्ष वासुदेव चौबीसा, प्रधानाचार्य कपिल मेहता प्रारंभिक वाक् पीठ अध्यक्ष जयप्रकाश माल ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रारंभिक खेल प्रभारी कमलेश शर्मा वाक्पीठ सचिव प्रारंभिक देवीलाल बुनकर सभा अध्यक्ष प्रारंभिक देवीलाल गोखले वॉकपीठ सचिव माध्यमिक कन्हैया लाल बारबर, उपाध्यक्ष मीना कुमावत जिले के सभी 6 ब्लॉक के अध्यक्ष , शारीरिक शिक्षक विनय जोसेफ स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हरिशंकर जोशी नारायण लाल मेहता रोशन लाल चौबीसा परशराम जोशी मणिलाल मेहता मनीष चौबीसा एवं जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अनिल पांडे एवं प्रदीप चौबीसा ने किया।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें