हमारा निर्भय मेवाड़
@सलूम्बर। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर परिसर स्थित वीसी कक्ष में जिला कलक्टर एवं ट्रस्ट अध्यक्ष अवधेश मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत,सलूम्ब विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा,खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार,धरियावाद विद्यायक थावर चंद मीणा एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्यगण तथा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि डीएमएफटी में जो कार्य स्वीकृत करवाये गये हैं, संबंधित विभाग उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवायें। डीएमएफटी में स्वीकृत एवं लम्बित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी भी नियमित रूप से इनकी मॉनिटरिंग करें ताकि कार्य पूर्ण होने के पश्चात आमजन को इनका लाभ मिल सके। डीएमएफटी की गाइडलाइन के अनुसार माननीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में नये कार्यों के प्रस्ताव तैयार किये जायें। इस दौरान बैठक में डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि सभी संबंधित विभाग विकास कार्यों से संबंधित प्रपोजल भिजवाएं ताकि अनुमोदन कर नए निर्माण कार्य शुरू किए जा सके।
इस अवसर पर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, धरियावाद विद्यायक थावर चंद मीणा ने डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ तथा पेयजल प्राथमिकता से कार्य करवाये जाये तथा लम्बित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक जल्द पूर्ण किया जाये।
बैठक के दौरान सांसद मन्नालाल रावत ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए एवं पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित हो। उन्होंने कहा कि प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई साथ ही कहा कि अधिकारी आऊट ऑफ बॉक्स सोच के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर अवधेश मीना,सांसद मन्नालाल रावत, विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा,विधायक दयाराम परमार, विद्यायक थावर चंद मीणा,सीईओ रिया डाबी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत,एसीईओ दिनेशचंद्र पाटीदार, कोषाधिकारी रवि प्रकाश लांबा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।








