November 21, 2025 7:18 am

15 Best News Portal Development Company In India

उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठककरोड़ों के विकास कार्यों का अनुमोदन, आवासीय योजनाओं को भी हरी झण्डी


हमारा निर्भय मेवाड़ @उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक बुधवार को आयुक्त राहुल जैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न कार्यो के प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिए।
बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र के बलीचा एवं बडगांव स्थित सामुदायिक भवन को पाँच वर्ष के लिये पीपीपी मोड पर दिये जाने के लिए नियमानुसार निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर बलीचा सामुदायिक भवन हेतु सर्वोच्च दर राशि 27,24,000 रूपए प्रतिवर्ष एवं जी.एस.टी राशि 4,90,320 रूपए कुल राशि 32,14,320 रूपए एवं बडगांव सामुदायिक भवन हेतु सर्वोच्च दर राशि 12,60,000 रूपए प्रतिवर्ष एवं जी.एस.टी राशि 2,26,800 रूपए कुल राशि 14,86,800 रूपए प्राप्त होने से दोनों ही सामुदायिक भवनों की प्राप्त उच्चतम दर मय प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की वृद्वि के साथ अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में मौका स्थिति के मद्देनजर कार्य की आवश्यकतानुसार करवाये जाने वाले विकास कार्यो के तहत् कुल राशि 23.15 करोड़ रूपए की लागत के कुल 10 कार्यो की जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि की गई। साथ ही 28.70 करोड़ रूपए की लागत के जारी 12 कार्यो के कार्यादेश की पुष्टि की गई।
राजस्व ग्राम धोली मगरी, बेडवास में स्थित प्राधिकरण द्वारा रूपांतरित क्षेत्र नाकोड़ा नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सौभाग्य नगर, गायत्री नगर इत्यादि में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल लाईन डाली जाकर हाउस कनेक्शन एवं अडानी गैस कम्पनी द्वारा भी गैस पाईप लाईन डाले जाने का कार्य वर्तमान लगभग पूर्ण किया जा चुका है, जिससे वर्तमान में उक्त सड़को की स्थिति उपयुक्त नही होकर घनी आबादी क्षेत्र में सुगमता से आवागमन नही होकर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके निदान हेतु प्राधिकरण द्वारा राशि 772.19 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने के साथ ही शीघ्र नियमानुसार निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी कर मौके पर कार्य प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शैतान सिंह, विद्युत निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इन्द्र राज मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुनीम चन्द्र मीणा, युडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, निदेशक अभियांत्रिकी सचिव, श्री संजीव शर्मा, उपायुक्त बिन्दु बाला, निदेशक विधि शंकर सिंह देवड़ा, निदेशक प्लानिंग अनुपम शर्मा, निदेशक वित्त डॉ. खुश्बु आमेटा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशाषी अभियंता नीरज माथुर, हितेश सुखवाल, निर्मल सुथार, विजय पटेल, संजय मीणा, अधिशाषी अभियंता उदयपुर विकास प्राधिकरण, उपस्थित रहे।
नवरत्न क्षेत्र में सीवरेज लाइन के लिए 96.67 करोड़ की स्वीकृति
बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 में घोषित कार्य नवरत्न कॉम्प्लेक्स उदयपुर में सीवरेज प्रणाली स्थापित किये जाने हेतु विस्तृत डी.पी.आर. तैयार करवायी जाकर डी.पी.आर. अनुसार सम्पूर्ण नवरत्न एवं न्यू नवरत्न क्षेत्र में लगभग 45 कि.मी. लम्बाई में सीवरेज लाईन डाले जाने के कार्य हेतु राशि रु. 96.67 करोड़ की डी.पी.आर. का अनुमोदन करते हुए कार्य की स्वीकृति जारी की गई।
भूखण्डों का होगा लॉटरी से आवंटन
बैठक में प्राधिकरण की तीन योजनाओं यथा कलडवास आवासीय योजना में कुल 311 भूखण्डों, साउथ एक्स्टें्यन सेक्टर-ए आवासीय योजना में 550 भूखण्ड़ों एवं राजस्व ग्राम नोहरा में 248 आवासीय भूखण्ड़ों के संबंध में भी चर्चा की गई। तीनों योजनाओं में राजस्थान शहरी भूमि निस्तारण नियम 1974 के तहत व प्राधिकरण की लॉटरी समिति द्वारा जांच एवं अनुशंषा के आधार पर नियमानुसार लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने एवं शेष रहे भूखण्डों को ई-नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें