हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर। चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट कक्ष में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियां, एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग, हैपेटाइटिस स्क्रीनिंग व उपचार, क्षय रोग उन्मूलन, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, टीकाकरण, प्रसव, मीसिंग डिलीवरी, परिवार कल्याण सहित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जोर देते हुए अस्पतालों में बुखार से पीड़ित होकर आने वाले रोगियों की ब्लड स्लाइड लेकर मलेरिया, डेंगू की जांच करवाने के साथ साथ उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ को एनसीडी सर्वे व स्क्रीनिंग के कार्य को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एनसीडी, हैपेटाइटिस की स्क्रीनिंग के बाद रोगियों के उपचार करते हुए पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेंद्र परमार ने रोगियों की काउसलिंग पर जोर देते हुए सीएचओ से एक्टिवली काम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष सर्तकता बरती जाये। एंटी लार्वा एक्टीवीटी को मरूधर पोर्टल पर अपलोड किए जाये। कम उपलब्धि वाले तीन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के सीएमएचओ को निर्देश प्रदान किया गया
बैठक में पिछली मीटिंग की एक्शन पांइन्ट रिपोर्ट के बारें में विस्तार से चर्चा की गई जिममें बुखार, डेंगू, बरसात के मौसम में छत की सफाई, परिवार नियोजन, एनिमिया मुक्त, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित योजनाओं पर बिन्दुवार चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार परमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार लोहार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिंटू कुमावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र पुरी गोस्वामी, एवं जिले के सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।








