हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी मंगलवार को जिला कलेक्टर अवधेश मीना के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता में निकाली गई। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर गहलोत द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली।
राजस्थान प्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको को उनके जीवनकाल मे एक बार प्रदेश से बाहर देश मे स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों मे से एक तीर्थ स्थल की रेल से यात्रा या हवाई जहाज़ से यात्रा के लिए देवस्थान विभाग राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें सलूंबर जिले से 1796 नागरिकों ने आवेदन किया है। जिसमें 413 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए तथा 50 यात्रियों का हवाई यात्रा के लिए चयन किया गया।
देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा ने बताया कि आवेदक अपना परिणाम जिला कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वेबसाइट ई देवस्थान पर देख सकते हे एवं मैसेज के माध्यम से भी सूचना प्राप्त होगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा,देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा,उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दीपक धाकड़,पीआरओ पुष्पक मीणा उपस्थित रहे।








