हमारा निर्भय मेवाड़ @सराडा। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन द्वारा सराडा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरज भास्कर के कार्यभार ग्रहण करने पर शिष्टाचार भेट कर पगड़ी उपरना पहना कर स्वागत अभिन्दन किया गया और इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह शक्तावत बाणा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ एवं विद्यालयों मे पानी टपकने जर्जर हालत से अवगत करवाया गया। स्वागत अभिन्दन के अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गणेश देवड़ा भगवान पटेल कमलेश कलाल प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष वेलचंद पटेल संजय चौबीसा मंत्री सहित कई सदस्य उपस्थित रहें। नव पदस्थापित सीबीईओ ने सभी समस्याओ का जल्द निस्तारण करने का आस्वाशन दिया एवं शिक्षा और शिक्षक संगठन के बारे में जानकारी ली और संगठन का आभार जताया।
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन द्वारा सराडा सीबीईओं नीरज भास्कर से शिष्टाचार भेट



