January 15, 2026 11:33 pm

15 Best News Portal Development Company In India

पुलिस थाना अंबा माता की कार्यवाही उदयपुर शहर के निजी स्कूल में मासूम बालिका के साथ कु कृत्य आरोपी प्रदीप सिंह झाला की गिरफ्तार

पुलिस थाना अंबा माता की कार्यवाही उदयपुर शहर के निजी स्कूलों में मासूम बालिका के साथ कु कृत्य का आरोपी प्रदीप सिंह झाला की गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा छह राज्यों में लगातार 9 दिनों से करीब 2500 किलोमीटर गिरफ्तार किया दिनांक 26 अगस्त को पीड़िता के पिता द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि उसकी 13 वर्ष की नाबालिग बच्ची उदयपुर शहर के निजी स्कूलों में वेटलिफ्टिंग सीख रही है स्कूल के ट्रेनिंग प्रदीप सिंह जाला है दिनांक 25 अगस्त को सुबह करीब 9:08 पर मेरे पास ट्रेनर श्री ट्रेनर प्रदीप सिंह जल का फोन आया और कहां की स्कूल में सभी बच्चे करीब 2:00 बजे खेलने आ रहे हैं आप भी अपनी बच्ची को भेज देना जिस पर मैंने मेरी बेटी को स्कूल जाने के लिए बोला मेरी बेटी करीब 2:00 बजे स्कूल गई वापस 4:00 बजे घर पर आए और मुझे रोते हुए बताया कि मैं करीब 2:00 बजे स्कूल पहुंची जहां पर स्कूल की जिम में कोई बच्चा नहीं था मुझे प्रदीप सर मिले मुझे अकेले देखकर कहा कि मैं जैसा कहूं वैसा करो नहीं तो तेरे पिताजी को मैं उठा दूंगा तू नेशनल खेलने भी नहीं जा पाएगी प्रदीप सिंह जलन मेरे जबरदस्ती कपड़े उतार कर मोबाइल से फोटो खींचे और जिम में ही मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया फिर मुझे कहा कि यह बातें किसी को मत बताना मेरी बेटी देरी देरी स्वामी घर पर आई सभी बातें मुझे बताइए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 336/ 25 धारा 64 ( 1)65 ( 2 ) 62 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 4, 5,6,7,8,9 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल द्वारा उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर के सुपरविजन में कैलाश चंद्र वृत्ति अधिकारी व्रत नगर पश्चिम और मुकेश सोनी थाना अधिकारी अंबा माता के नेतृत्व में त्वरित रूप से टीमों का गठन किया जाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए आरोपों की तलाश हेतु टीमों को उदयपुर शहर व उदयपुर शहर से बाहर अन्य राज्यों गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक गोवा की तरफ टीमों को रवाना किया जाकर साइबर सेल वह तकनीकी सहयोग से दर्जनों संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का हो शातिर व चालक होने से पुलिस से बचने हेतु किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर रहा था बार-बार वह अपने ठिकाने बदल रहा था आरोपी प्रदीप सिंह के खाते के बैंक खाता पुलिस द्वारा फ्रीज करवाए गए जिससे कि आरोपी फरारी के लिए पैसों का उपयोग नहीं कर सके टीम को आरोपी प्रदीप सिंह जाला के गोवा की तरफ छुपे होने की आप सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम को गोवा की तरफ रवाना किया लेकिन पुलिस टीम के गोवा पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी गोवा से अपना ठिकाना बदल दिया वह बेंगलुरु अहमदाबाद सूरत मुंबई जैसे बड़े शहरों में छुपकर पुलिस से बचने का प्रयास करता रहा पुलिस टीम ने लगातार आज सूचना वह तकनीकी सहयोगी सहयोग से आरोपी का पीछा करते हुए लगभग ढाई हजार किलोमीटर की दूरी तय कर दर्जनों स्थानों पर डेविस दी गई आरोपी प्रदीप सिंह जाला के पास फेरारी के पैसे खत्म होने के कारण एवं आरोपी के बैंक खाते फ्रीज करने के कारण आरोपी अपने ठिकाने बदलते हुए फेरारी हेतु धनराशि लेने के लिए कोर्ट चौराहा उदयपुर के पास किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था कि आरोपी के पीछे लगी पुलिस टीम द्वारा मासूम बालिका के साथ को कृत्य के आरोपी प्रदीप सिंह जाला को आज कोर्ट चौराहे के पास पड़कर रिटर्न कर थाने पर लाकर ग्रहण पूछताछ की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुधा आरोपी प्रदीप सिंह जाला को अनुसंधान के दौरान घटनास्थल की तस्वीर करवाने हेतु प्रकरण की घटनास्थल निजी स्कूल के परिसर ले जाया गया जहां पर आरोपी घटनास्थल तस्दीक के बाद पुलिस टीम को अचानक धक्का देकर हाथ छुड़वाकर पुलिस अभी रक्षा से भागने की नीयत से स्कूल के पीछे की तरफ झाड़ियां से कूदते हुए नदी की तरफ कूदने लगा जिस पर आरोपी प्रदीप सिंह जाला के गड्ढे में गिरने से बाएं पैर में चोट आ गई जिसको इलाज हेतु महाराणा भूपाल अस्पताल ले जाया जाकर इलाज करवाया गया प्रकरण में गिरफ्तार सुधा आरोपी से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह जाला के विरुद्ध पुलिस अभी रक्षा से भगाने के कारण पुलिस अंबा माता जिला उदयपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया गिरफ्तार आरोपी प्रदीप सिंह झाला पुत्र रघुवीर सिंह जाला उम्र 52 साल निवासी नीमच खेड़ा दिवाली पुलिस थाना अंबा माता का रहने वाला है जिसका आपराधिक रिकॉर्ड: प्रदीप सिंह जाला अपराधी किस्म का शातिर व्यक्ति है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी लूट डकैती के प्रकरण दर्ज हैं आरोपी करीब तीन माह तक जेल में भी रह चुका है। टीम प्रभारी एवं सदस्य मुकेश सोनी थानाधिकारी अंबा माता आसिफ मोहम्मद नरेश कुमार हेड कांस्टेबल भारत सिंह हेड कांस्टेबल नंदकिशोर गुर्जर आलोक कुमार सुरेश कुमार ओम प्रकाश कांस्टेबल हरिकिशन कांस्टेबल निलेश कुमार कांस्टेबल राजकमल कांस्टेबल चेतन दास कांस्टेबल नरेंद्र कुमार कांस्टेबल लोकेश रायकवाल कांस्टेबल साइबर सेल उदयपुर रहे

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal