January 15, 2026 11:32 pm

15 Best News Portal Development Company In India

सुखाड़िया सर्कल उद्यान का होगा समेकित सौंदर्यीकरणजिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, दिए प्लान तैयार करने के निर्देशदशहरा-दीपावली मेले को लेकर भी लिया व्यवस्थाओं का जायजा


हमारा निर्भय मेवाड़ @उदयपुर । नगर निगम उदयपुर के प्रशासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को शहर के सुखाड़िया सर्कल उद्यान का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें सर्कल के संपूर्ण क्षेत्र का समेकित प्लान बनाकर सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व उन्होंने आगामी दिनों में प्रस्तावित दशहरा-दीपावली मेले को लेकर भी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार शाम को सुखाड़िया सर्कल पहुंचे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने सुखाड़िया सर्कल मुख्य उद्यान सहित चौपाटी के आगे और पीछे खाली पड़ी भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सुखाड़िया सर्कल शहर की उन चुनिन्दा दो-तीन जगहों में से एक है, जिससे शहर की पहचान है। उन्होंने निगम अधिकारियों को उद्यान सहित खाली पड़ी भूमि को शामिल करते हुए कम्पाइल प्लान तैयार कर उसका समेकित सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यान के अंदर तथा खाली पड़ी भूमि पर बढ़िया गार्डनिंग कराई जाए साथ ही लाइटिंग की भी बेहतर व्यवस्था रहे। उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट में समरूपता रखते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ काम कराने के निर्देश दिए।
मेले को लेकर देखी लोकेशन, दिए निर्देश
इससे पूर्व जिला कलक्टर श्री मेहता नगर निगम टाउन हॉल पहुंचे। आगामी दिनों में प्रस्तावित प्रसिद्ध दशहरा-दीपावली मेले को लेकर लोकेशन देखी। टाउनहॉल के ठीक बाहर एलिवेटेड रोड़ का कार्य प्रगतिरत होने से मेला अन्यत्र आयोजित करने का भी सुझाव आया। इसके लिए टीम ने फतह स्कूल ग्राउण्ड और गांधी ग्राउण्ड का भी अवलोकन किया। अंततः टाउनहॉल को ही सबसे उपयुक्त मानते हुए जिला कलक्टर ने टाउनहॉल परिसर में ही मेला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले को हर बार की तरह भव्य रूप रूप से आयोजित करने तथा आमजन के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के पीछे की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता उद्यानिकी अखिल अग्रवाल, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal