हमारा निर्भय मेवाड़ @उदयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से 30 वर्ष से अनवरत आयोजित हो रहे सम्मान समारोह का आयोजन एक निजी होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे,संस्था के अध्यक्ष पं.सुरेश जी मिश्रा के कर कमलों से युवा समाजसेवी व भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ.जिनेंद्र शास्त्री को “राजस्थान गौरव” सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सौम्यता मिश्रा ने बताया की समारोह में प्रधान संरक्षक एडवोकेट एच.सी गणेशिया,गोविंद पारीख,समाजसेवी सुनील खेतपालया ने भी संबोधित किया।
डॉ शास्त्री को इन कारणों से मिला सम्मान
उदयपुर का लाल डॉ जिनेंद्र शास्त्री को मिला “राजस्थान गौरव” सम्मान
डॉ. जिनेंद्र शास्त्री केवल नाम नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण का पर्याय हैं।
वे उस दीपक की तरह हैं जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाशमान करता है।
उदयपुर निवासी 44 वर्षीय डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, अपनी धर्मपत्नी डॉ. सीमा जैन और दो बेटियों प्रांजल व परी के साथ, जीवन को केवल अपने लिए नहीं बल्कि समाज और जनहित के लिए समर्पित किए हुए हैं।
आपके कार्य केवल सेवा नहीं बल्कि मानवता की प्रेरक मिसाल हैं
1- जब उदयपुर रोडवेज़ बस स्टैंड गंदगी से जूझ रहा था, तब आपने 15 दिन तक लगातार अभियान चलाकर 39 ट्रक कचरा हटवाया और उसे राजस्थान का श्रेष्ठ स्वच्छ बस स्टैंड घोषित करवाया।
2- कोरोना काल में आपने 40 टीमें बनाकर 89 दिन तक पक्षियों, गायों, बंदरों और मछलियों की सेवा की, हजारों भोजन पैकेट व किट बाँटे और 824 गंभीर रोगियों को अस्पताल में बेड दिलाकर जीवनदान दिया।
3- आपकी कार में हमेशा चप्पल व कपड़े पड़े रखते हैं जो पिछले 10 वर्षों में आप स्वयं के खर्च से 40,000 से अधिक बच्चों को चप्पल पहनाकर “चप्पल वाले अंकल” कहलाए, साथ ही 15,000 से अधिक जोड़ी कपड़े भी नि:शुल्क दिए।
4- आपकी पहल से उदयपुर में फ़िल्म प्रदर्शन से पूर्व राष्ट्रगान प्रारम्भ हुआ।
5- 25 वर्षों से देशभर में गौसेवा, जीवदया व पर्यूषण पर्व पर प्रेरणादायी व्याख्यान देते रहे, जिन्हें पारस चैनल पर भी प्रसारित किया गया।
6- ईमानदारी और संवेदनशीलता का उदाहरण तब बना, जब सन् 2023 में आपने सड़क पर मिली एक विदेशी इज़रायली महिला का पासपोर्ट व 5 हज़ार डॉलर का सामान तत्कालीन SP को सौंपकर उसे सुरक्षित लौटवाया।
7- चलती ट्रेन में रेल यात्रा में हार्ट अटैक से जूझ रहे बुजुर्ग की जान आपने तत्काल ट्विटर पर रेल मंत्रालय को सूचना देकर बचवाई।
8- आपने 10 वर्षों में 415 से अधिक जनहित आंदोलनों का सफल नेतृत्व किया।
9- आपके संयोजन में आयोजित जादूगर आँचल का कार्यक्रम लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ और 2025 में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आपको इस अवार्ड से सम्मानित किया।
10- आपका जन्मदिन 4 नवम्बर केवल उत्सव नहीं बल्कि सेवा पर्व होता है,आप और आपके मित्र विभिन्न स्थानों पर 20 हज़ार गरीबों को भोजन कराते हैं।
11- रक्षाबंधन से पूर्व विगत पाँच वर्षों से हमारी राखी बेटियों के साथ अभियान द्वारा आप 200 से अधिक निर्धन बालिकाओं को कपड़े वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं।
राजस्थान गौरव डॉ शास्त्री ने यह सम्मान समस्त मेवाड़वासियों को समर्पित किया है।
ये प्रतिभाएँ भी हुए सम्मानित आईएसएस डॉ.मनीष अरोड़ा,पद्मश्री अली-गनी रोहिणी,रोहिणी कुमारी,पद्मश्री मोईनुद्दिन ख़ान,जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी,आईपीएस दीपक भार्गव,कल्ला राठौड बावजी डॉ हेमंत जोशी,लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता,आचार्य इशान शिवानंद, अजय पाराशर,प्रख्यात चिकित्सक डॉ.अनीश जुक्करवाला, अनिल अग्रवाल,कमल सेठिया,डॉ.नरेंद्र राठौड,हीरेन जोशी,डॉ. आर एस खादर,तरंग अरोड़ा,डॉ दिनेश खंडेलवाल,राष्ट्रपति से सम्मानित सरपंच सविता राठी,कत्थक नृत्यांगना ,श्रुति मिश्रा को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,दुप्पटा द्वारा सम्मानित किया।








