हमारा निर्भय मेवाड़ @उदयपुर। शहर में जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। शहर में पूर्बिया कलाल समाज द्वारा ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हाथीपोल राधा कृष्ण भगवान् मंदिर से हाथीपोल चौराहा होते हुए समाज के पंचमुखी गणेश जी मन्दिर पहुंचे वहां भगवान का मिलन पंचमुखी गणेशजी से हुआ तथा शोभायात्रा में गाजे- बाजे,भजन-कीर्तन और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाएं मंगल गीत गातें हुए नृत्य करती हुई चल रही थीं। गणगौर घाट पर ठाकुरजी को स्नान करवाया और समाज के अध्यक्ष महेंद्र पूर्बिया,महिला अध्यक्ष तारादेवी और समाज की महिलाओं द्वारा सामूहिक आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाल समाज के पुरुष और महिलाएं श्रद्धालु उपस्थित रहे और इस पर्व को बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया। समाज अध्यक्ष महेंद्र पूर्बिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी पूर्बिया कलाल समाज प्रवक्ता मदन चौधरी ने दी।








