माध्यमिक शिक्षा विभाग जिला सलूंबर के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटी चिबोडा सलूंबर में 69 वी जिला स्तरीय 17 से 19 वर्ष की छात्र एवं छात्राओं की खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयपुर के सांसद महोदय डा मन्नालाल रावत के द्वारा किया गया। उन्होंने भाग लेने वाली सभी 23 टीमों के कुल 276 खिलाड़ियों का परिचय लिया। परिचय के तुरंत पश्चात उन्होंने ध्वजा रोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलवाकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की। सांसद महोदय ने सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत घाटी के सरपंच देवीलाल मीणा एवं सम्मानित पंचायत सदस्यों के द्वारा साफा ,तिलक एवं उपरने के द्वारा सांसद महोदय का स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हितेंद्र सोनी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भाजपा के मेवल मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह राठौड़, सोहनलाल चौधरी नेता प्रतिपक्ष,लालू राम पटेल मंडल महामंत्री, केशव चौबीसा मंडल महामंत्री, नारा भाई सरपंच चिबोड़ा, उदय सिंह पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष, वेन राम जी, यशवंत त्रिवेदी, मोहन जी चौबीसा, प्रकाश पटेल, सुनील सालवी, देवी सिंह भीमपुरा सहित सत्ता दल के अनेक निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी आगंतुक मेहमानों का उपरने एवं तिलक के साथ स्वागत किया गया। उद्घाटन सत्र
में शारीरिक शिक्षक महेश पाटीदार ने संपूर्ण टूर्नामेंट की रूपरेखा से अतिथियों को अवगत कराया ।इस अवसर पर विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश पटेल, टूर्नामेंट पर्यवेक्षक ताहिर मोहम्मद , प्रधानाचार्य राजेश जोशी सहित संपूर्ण विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेश चाष्टा द्वारा किया गया।








