प्रवीण उस्ता –
हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर। जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने शुक्रवार को पंचायत समिति सलूंबर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह -2025 में शिरकत कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।
जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन कर उपस्थितजन को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि एक सच्चा शिक्षक सिर्फ पढ़ाता ही नहीं, बल्कि हमें जीने की राह दिखाता है। हमारे जीवन में मां के बाद गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है, विद्यालय में गुरु ज्ञान के साथ-साथ अभिभावक के रूप में बच्चों का संरक्षण करते हैं। गुरुजन कुंभकार की तरह बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षा प्रणाली का सहयोग देने एवं शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भामाशाहों को धन्यवाद दिया।
इस दौरान विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड मां के नाम‘ आह्वान से प्ररेणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए गए हरियालों राजस्थान अभियान के तहत विगत वर्ष सम्पूर्ण राजस्थान में 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाए गए। इस वर्ष प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसको पूरा करते हुए अब तक 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान ऐप पर मय फोटो अपलोड किए गए हैं।
विधायक ने कहा कि पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, शिक्षा विभाग द्वारा जिले में पौधारोपण के के लक्ष्य को पूर्ण कर हरियालो राजस्थान ऐप पर मय फोटो अपलोड किए हैं। लगाए गए पौधों का संरक्षण कर हम प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे सकतें हैं।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर एवं विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों सम्मानित किया।
मिशन निपुण योजना का हुआ शुभारंभ
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला कलक्टर अवधेश मीणा विधायक शांता अमृतलाल मीणा जिला शिक्षा अधिकारी महेश चन्द्र आमेटा सीबीईओ कमलेश पटेल द्वारा सलूम्बर जिले में पंचायत समिति सभागार में मिशन निपुण कार्य योजना का शुभारंभ किया गया।
NEP 2020 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए शिक्षा मंत्रालय के अनुरूप बुनयादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रारंभ किये गए राष्ट्रीय मिशन निपुण भारत के अनुसरण में मिशन निपुण सलुम्बर की शुरुआत सलूम्बर जिले के समस्त विद्यालयों में की जाएगी। जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में अरविन्द कल्याण देवीलाल डांगी रमेश कुमार मीणा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सलूम्बर जिले के पीईईओ उपस्थित रहे।








