प्रवीण उस्ता
हमारा निर्भय मेवाड़
@सलूम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई. टी. सर्विसेज लिमिटेड ओम प्रकाश कसेरा शुक्रवार को सलूंबर जिले के दौरे पर रहें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने अगवानी की।
प्रभारी सचिव शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि प्रभावित, गिरदावरी की स्थिति, पशुहानी, पंच गौरव एवं गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर अवधेश मीना और एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने उनसे आवश्यक जानकारी साझा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान प्रभारी सचिव ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही आमजन के लिए चिकित्सा सेवाएं, पशुओं के लिए आवश्यक दवाएं जीसहित आवश्यक सेवाओं पर संबंधित अधिकारियों से गहन चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
सभी अधिकारी-कर्मचारी जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। प्रभारी सचिव ने जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जान-माल के नुकसान पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर कार्य करें।
बैठक में जिला कलक्टर अवधेश मीना ने अभियानों के लिए बैठक ली जाकर पूर्व में ही दिए गए दिशा निर्देश, प्रत्येक इंडिकेटर की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त, जर्जर भवनों की सर्वे तथा भेजे गए प्रस्ताव, क्षेत्र में आपदा प्रबंधन, गिरदावरी, पंच गौरव में अब तक हुए कार्य तथा आगे क्रियान्वयन की योजना, भेजे गए प्रस्ताव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
किसानों से किया संवाद एवं ली जानकारी
इस दौरान प्रभारी सचिव ने देवगांव तहसील झल्लारा क्षेत्र में अति बारिश की वजह से हुए फसल ख़राबा खेतों में जाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा मौका मुआयना कर जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार मयूर शर्मा ने ने प्रभारी सचिव के साथ निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के किसानों को हुए नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उन्होंने मौके पर फसल खराबा एवं गिरदावरी की जानकारी ली तथा किसानों से संवाद भी किया इस दौरान उन्होंने पीएचसी झल्लारा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलों अभियान
प्रभारी सचिव ने कहा कि शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट्स को लगाने, शहरी निकायों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण जैसे जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए राजस्थान सरकार प्रदेशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान संचालित करने जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो साथ ही, अभियान में लगने वाले मुख्य कैंप से पहले तैयारी कैंप लगाकर आमजन से आवेदन प्राप्त किए जाएं।
हर पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों पर संचालित होगा गांव चलो अभियान
प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार 18 सितंबर से हर पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में गुरुवार,शुक्रवार, शनिवार ग्राम चलो अभियान चलाएगी। यह अभियान सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगा। सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय इत्यादि के मरम्मत कार्य, बीज मिनी कीट वितरण आदि कार्य होंगे। साथ ही जिले में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में छोटी-बड़ी हर घटना पर तत्परता के साथ कड़ी कार्यवाही करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से दिए जा रहे उपचार एवं प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आमजन को उपचार में किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिले तथा व्यापक प्रचार प्रसार करें।



