सलूंबर शहर में जलझूलनी एकादशी की शोभायात्रा के दौरान नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। अंधेरे में निकली शोभायात्रा से श्रद्धालु भारी परेशानी में रहे और आमजन के बीच गहरा आक्रोश देखने को मिला।
इस अव्यवस्था के बाद सलूंबर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दबाव बढ़ने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता कुशल जैन का तबादला सलूंबर से खेराड़ और संदीप मीणा का तबादला खेराड़ से सलूंबर कर दिया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए।
भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि विभागीय लापरवाही से ही ऐसी स्थिति पैदा हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल तबादलों से काम नहीं चलेगा, दोषी अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि नगर के लिए स्वीकृत GSS व अन्य योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जनता को जमीनी स्तर पर कोई सुविधा नहीं मिल पा रही।
इस मौके पर भाजपा नेता संजय चाष्टा, अखिलेश बाहेती, कपिल लड़ा, गिरीश पटेल, मगन सुथार, दिलीप खटीक, जितेंद्र रूपावत, प्रतीक वैष्णव, मुकेश सेवक, महेश टेलर, सौरभ कोठारी, दुष्यंत भट्ट, अमृत प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।








