||
हमारा निर्भय मेवाड़ @सलुम्बर।
प्रवीण उस्ता –
नगर में चल रहे दिगंबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व पर सभी जिनालय में तप व त्याग के साथ प्रतिदिन जिनाभिषेक शाँतिधारा व सामूहिक पूजन का आयोजन चल रहा है साथ ही 32 दिवसीय मासौपवास व दस दिवसीय तप आराधना की भी धूम मची हुई है ।
समाज के जय प्रकाश शाह ने बताया कि भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य विहर्ष सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में श्रावक गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त कर तप की आराधना कर रहे है जिसमे 32, 16 और 10 उपवास करने वालों की संख्या लग-भग 20 के क़रीब है। नगर के सभी जिनालय में प्रातः गुरु के सानिध्य में पंचामृत अभिषेक ,महाशाँतिधारा व सामूहिक पूजन का आयोजन हो रहा है गांधीचोक श्री ऋषभदेव दशा हुमड मंदिर में भव्या शाह के मंगलाचरण के बाद पूज्य आर्यिका विजेताहर्ष श्री माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह उठते ही सभी जीवों व प्राणी मात्र से क्षमा याचना करनी चाहिए जिससे आत्मीय शांति का अनुभव हो सके अपनी क्षमता अनुसार किए गये छोटे-छोटे त्याग से भी बहुत बड़ा फल मिलता है । समाज के सेठ रमेश कुणीया ने बताया कि श्रीजी का अभिषेक करने का लाभ ऋषभ कुमार बसंतीलाल पारडिया व समाज की पद्मावती महिला मंडल ने प्राप्त किया सायंकाल सभा में सामयिक प्रतिक्रमण शास्त्रवाचन मंगल आरती व सांस्कृतिक आयोजन के अन्तर्गत प्रतिदिन धार्मिक प्रतियोगिताएँ आयोजित हो रही है आयोजन में समाज के मनोहरलाल भूता अशोक टाली गजेंद्र शाह रमेश गोराणीया निरंजन दोषी भूपेन्द्र पारडिया सभापति प्रधूम्न कोड़ियाँ अमित पारडिया ललित भूता प्रवीण कोड़ियाँ भावेश चिराग़ अतुल प्रतीक आयुष अनंत व्रती विवेक कुणीया हार्दिक कोठारी मंगलेश दोषी महिला मंडल अध्यक्ष लीना पारडिया शकुन्तला भूता पुष्पलता कोड़ियाँ सुलोचना ज्योति चेतना शाह सविता सुनीता रेखा उषा पारडिया वर्षा कुणीया राजकुमारी कोठारी आदि सेंकडो श्रावक उपस्थित हुए।








