प्रवीण उस्ता –
हमारा निर्भय मेवाड़ @
सलूम्बर। आदि कर्म योगी अभियान के तहत तीन दिवसीय जिला प्रोसेस लेब का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान” समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को चिन्हित कर उनके निराकरण के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गांव के विकास का खाका राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर से तैयार नहीं होगा, बल्कि स्थानीय ग्रामीणजन ही अपने गांव के विकास की योजना तैयार करेंगे। यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने सोमवार को होटल वृंदावन के सभाकक्ष में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों से कही।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदि कर्मयोगी के तहत सौंप गए दायित्वों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के जनजाति बहुल ग्रामों को चिन्हित किया गया है। 2 अक्टूबर को ग्रामसभा आयोजित होगी, जिसमें गांव के विकास की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कुल 17 विभागों की 25 सेवाएं शामिल की गई हैं।
ग्रामीणजन तैयार करेंगे गांव के विकास की योजना
कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरो ने बताया कि ग्रामीणजन और समाजसेवी सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि गांव का पूरा भ्रमण कर गांव की आवश्यकता चिन्हित करेंगे, और उनकी पूर्ति के लिए कार्य योजना बनाएंगे। उन्होंने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजाति विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागो सम्मिलित हैं।
इस दौरान प्रतिभागियों से कार्यशाला की गुणवत्ता पर चर्चा की तथा आदि कर्म योगी अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की एवं जिले के 6 ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार द्वारा सभी कर्मयोगी अधिकारियों के इस जनजाति वर्ग के उत्थान हेतु उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु उनके सहयोगी के रूप में सहायक बनकर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु सभी आदि कर्मयोगी मास्टर ट्रेनरों की उपयोगिता को महत्वपूर्ण बताया एवं जनजाति वर्ग के उत्थान में सहायक बनकर उन्हें सुविधाएं दिलाने हेतु सभी कर्म योगी अधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलवाई गयी।
एसीएफ महेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि आदि कर्म योगी अभियान की कार्यशाला निरंतर आयोजित की जाएगी एवं जिले में चिन्हित चयनित गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार ने बताया कि आदि कर्म योगी अभियान का उद्देश्य प्रतिभागियों को जागरूक, प्रशिक्षित एवं सशक्त बनाना है, ताकि ग्राम स्तर तक इसके सकारात्मक परिणाम पहुँच सकें।
इस अवसर पर एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार, एसीएफ महेंद्र सिंह चुंडावत, टीएडी विभाग वेद प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।



