November 21, 2025 6:09 am

15 Best News Portal Development Company In India

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय अजमीढ़ जी जयंती समारोह 2025 का होगा आयोजन – सलूम्बर जिला स्वर्णकार समाज की पहली जिला बैठक संपन्न

प्रवीण उस्ता –

हमारा निर्भय मेवाड़

@सलूम्बर

जिले के सलूम्बर शहर में जय श्री बद्रीविशाल भगवान की जय श्री अजमीढ़जी महाराज की सलूंबर जिला स्वर्णकार समाज की पहली बैठक जिला अध्यक्ष विष्णु जी कड़ेल एवं पुष्पेंद्र सोनी वेवार एवं समाजसेवी ललितप्रसाद सोनी के मुख्य आथित्य में जिला बैठक आहुत की गई. जिसमें सलूंबर जिला स्वर्णकार समाज की नवीन कार्यकारिणी का शीघ्र विस्तार करना तय किया गया । साथ ही जिला संगठन चुनाव 2025 के आय-व्यय का ब्यौरा जिला प्रभारी पुष्पेंद्र सोनी ने पेश कर के हिसाब नवीन जिला पदाधिकारियों को सौंपा गया। आगामी माह अक्टूबर में आने वाली अजमीढ़ जयंती पूर्व की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय अजमीढ़ जयंती समारोह 2025 का आयोजन शरद पूर्णिमा के बाद पहले रविवार को दिनांक 12 अक्टूबर 2025 रविवार को बड़े ही धूम धाम से मनाना तय किया गया है साथ ही सभी मेहमानों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ श्री बद्री विशाल भगवान के श्री चरणों में पीले चावल रख कर अजमीढ़ जयंती समारोह कार्यक्रम मानने का निमंत्रण देकर विधिवत शुभारंभ किया गया।
साथ ही पूर्व की भांति इस वर्ष भी 2024 से 30 सितंबर 2025 तक शिक्षा के क्षेत्र, चिकित्सा समाजिक क्षेत्र में, खेल कूद, वरिष्ठजन, सरकारी नौकरी आदि में चयनित सभी छेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व समाज जन को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला प्रभारी पुष्पेंद्र सोनी वेवार जिलाध्यक्ष विष्णु कड़ेल सोनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी सुरजनवाल, जिला महामंत्री नंदलाल सोनी सुरजनवाल, जिलाकोषध्यक्ष मनोज सोनी सुंडालिया चावंड ललित प्रसाद वेवार, लक्ष्मीलाल सोनी उदावत, नरेश सोनी जारोरा ,पुष्कर सोनी कड़ेल ,मनोज सोनी कड़ेल, ललित सोनी जारोरा, पंकज सोनी उदावत,अर्जुनलाल सोनी, आदि जिले भर से स्वर्णकार समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें