November 21, 2025 6:13 am

15 Best News Portal Development Company In India

विश्व ओज़ोन दिवस पर जे.के.सीमेंट वर्क्स द्वारा विद्यालय में  जागरुकता कार्यक्रम

नारायण सेन –

हमारा निर्भय मेवाड़ @निंबाहेड़ा। जे.के. सीमेंट वर्क्स निम्बाहेड़ा,मांगरोल प्लान्ट एवं आर.एस. पी. सी.बी चित्तोडगढ़ टीम ने मनाया ओज़ोन दिवस विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर जे.के.सीमेंट वर्क्स,निम्बाहेड़ा व मांगरोल प्लान्ट,आर.एस. पी. सी.बी चित्तोडगढ़ और सी.एस.आर. टीम के सहयोग से फाचर अहीरान और अरनिया जोशी ग्राम पंचायतों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को रोचक और सार्थक तरीक़े से जोड़ते हुए उन्हें ओज़ोन परत के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान जागरूकता सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा प्रस्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उनके उत्तरों से यह स्पष्ट हुआ कि वे पर्यावरणीय विषयों और ओज़ोन संरक्षण की आवश्यकता को गहराई से समझते हैं। पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा प्रस्नोतरी प्रतियोगिता मे प्रथम द्वातीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को पुरस्कार एवं आर एस पी सी बी चित्तोडगढ़ द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ आनंदमय सहभागिता सत्र से समापन हुआ। अंत में छात्रों को पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए गए जो पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।
यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रहा बल्कि बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लिए छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर जे.के.सीमेंट के खनन विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक योगेश दशोरा, प्रबन्धक राजेश रवि,पर्यावरण विभाग के प्रमुख अजय शर्मा, प्रबन्धक माधुरी,गीतिका सी.एस.आर. प्रमुख राहुल कुमार एच.आर. टीम से लोकेश मीणा व आयुष आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें