November 21, 2025 7:18 am

15 Best News Portal Development Company In India

विश्व ओजोन दिवस मनायाजिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचनओजोन बचाओ रैली निकाल कर किया आमजन को जागरूक*

नारायण सेन –
हमारा निर्भय मेवाड़ @उदयपुर । विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर एवं जिला पर्यावरण समिति अध्यक्ष नमित मेहता एवं सदस्य सचिव अजय चित्तौड़ा के निर्देशन में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए विश्व ओजोन दिवस 2025 की थीम है विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक (फ्रोम साइंस टू ग्लोबल एक्शन ) पर जिला कलक्टर ने पोस्टर का विमोचन कर अभियान का शुभारम्भकिया।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से फतहसागर झील पर आमजनों की सहभागिता से ओजोन बचाओ जनजागरूकता रैली आयोजित की गई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा शुभंकर प्रकृति को दर्शाते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों तथा आश्रय संस्थान की बालिकाओ द्वारा प्रकृति के रूप में एवं छातो को ओजोन परत के रूप में दर्शाया गया। साथ ही फतह सागर झील पर जन समूह से ओजोन परत से सम्बंधित प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वालो को ईको फ्रेंडली उत्पादों यथा मिट्टी की बोतल एवं कप वितरित किये गए। 1000 कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में योग अध्यापक, पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता तथा श्री श्री संस्कार संचालक, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग एवं पर्यावरण के समन्वय पर विशेष चर्चा की गई ।
इसी क्रम में सेलिब्रेशन मॉल में भी कार्यक्रम कर ओजोन परत से सम्बंधित प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वालो को ईको फ्रेंडली उत्पादों यथा मिट्टी की बोतल एवं कप वितरित किये गए । मीरा गर्ल्स कॉलेज एवं औद्योगिक समूहों की सहभागिता से पांच विद्यालयो में ओजोन परत की आवश्यकता, क्षरण एवं संरक्षण विषय पर लघु वीडियो/प्रस्तुतीकरण किया गया एवं विद्यालयों में ओजोन परत संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं फोस्टर भारतीय पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान से ओजोन परत क्षरण एवं आवश्यकता पर जन जागरूकता के लिए जन चेतना रथ यात्रा एवं महात्मा गाँधी सरकारी विद्यालय, पहाडा, उदयपुर, राजकीय महात्मा गाँधी विद्यालय, सज्जनगढ़, उदयपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुन्दरवास, उदयपुर, फ़तेह स्कूल, उदयपुर विद्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये गए । हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड़ देबारी, दरीबा तथा उदयपुर सीमेंट द्वारा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें