नारायण सेन
हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर । उपखंड क्षेत्र लसाडिया के ग्राम पंचायत आरनिया का राजस्व गॉव डाईखेडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार (मिड डे मील) खाने के बाद बच्चे बिमार हो गये ।
इसकी सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अवधेश मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लसाडिया पहुंचे और छात्रों की जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने मामले की गंभीरता से जानकारी ली एवं बच्चों की हालत के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने विद्यालय पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार ने बताया कि सामु०स्वा०केन्द्र लसाडिया पर कुल 40 बच्चो को भर्ती कर ईलाज किया गया। सभी की स्थति सामान्य होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लसाडिया से एम्बुलेन्स एंव अन्य वाहनो से बच्चो को उनके घर को छोड दिया गया है। साथ ही स्थानीय विद्यालय में 122 बच्चो का उपचार मेडिकल टीम के द्वारा किया गया है। वहा पर सभी की स्थिति सामान्य है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलुम्बर के द्वारा विद्यालय में जाकर 10 प्रकार के खादय सामग्री के नमुने लिये गये है। जिनको जॉच के लिये जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला उदयपुर भेजा गया है।








