November 21, 2025 6:11 am

15 Best News Portal Development Company In India

सलूम्बर अदाकालीय की आराध्या मेहता ने जीती राइफल शूटिंग प्रतियोगिता

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आराध्या मेहता का निशाने का जूनून

प्रवीण उस्ता –
हमारा निर्भय मेवाड़ @

सलूम्बर। जिला स्तरीय 14 वर्षीय राइफल शूटिंग खेलकूद प्रतियोगिता बलीचा ब्लॉक लसाडिया में संपन्न हुई जिसमें आराध्या मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रामीण क्षैत्र की रहने वाली आराध्या मेहता के पिता चंद्र प्रकाश मेहता पेशे से वकील है जो शहर के एमिनेन्स स्कूल की कक्षा आठवीं में पढती है। समापन के अवसर पर पूर्व विधायक नगराज मीणा ने पुरस्कृत किया।


आराध्या के दादा परमानंद मेहता एडवोकेट है जिनके पास लाइसेंसधारी बंदूक को देख कर आराध्या के मन में निशाने का जुनून सवार हुआ फिर बंदुंक लेने अपनी माँ एडवोकेट नीतू मेहता के साथ जाकर स्वयं के गुल्लक में जमा पूंजी से लाई बंदूक से आराध्या रात में अपने पिता एडवोकेट सी.पी मेहता के साथ लाइट लगा कर प्रैक्टिस करती थी।

पिता ने आराध्या के जुनून को देख साथ रहकर हौसला बढाया और प्रति दिन रात को प्रैक्टिस करवाई। आराध्या ने अपनी मेहनत और जुनून से जिला स्तर पर राइफल शूटिंग में सटीक निशाने लगाए।

हमारा निर्भय मेवाड़ के संवाददाता प्रवीण उस्ता से बातचीत बताया कि भविष्य में आराध्या का भारत की ओर से राइफल शूटिंग में प्रतिनिधित्व करने का सपना है।सभी रिश्तेदारों और ग्रामवासियों ने निशानेबाज को बधाइयाँ दी।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें