हमारा निर्भय मेवाड़
@उदयपुर । चित्रकुट नगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन नंदवाना रहे। समारोह में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमचंद मेघवाल एवं उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराधा गहलोत सहित अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचदीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
डॉ. प्रेमचंद मेघवाल ने बताया कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री एवं श्रम मंत्री द्वारा प्रेषित संदेशों का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. नंदवाना ने अपने उद्बोधन में राजभाषा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी को जन-जन की भाषा और कार्य की सरलतम भाषा बताया। उन्होंने सभी को राजभाषा के प्रयोग के प्रति जागरूक एवं संकल्पित होने का आह्वान किया। चिकित्सा अधीक्षक ने अपने संबोधन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य निष्पादन केलिए प्रेरित करते हुए कहा कि राजभाषा का प्रयोग कार्यकुशलता एवं जनहित दोनों के लिए लाभकारी है.







