टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शत प्रतिशत निक्षय आईडी बनाना सुनिश्चित करें –अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला
हमारा निर्भय मेवाड़ @सलूम्बर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में जिला कलक्टर परिसर स्थित वीसी कक्ष में आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत समस्त संस्थानों पर समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को आशा व एएनएम, सीएचओ के द्वारा निर्धारित समय पर हो टीबी सर्वे और टीबी सेम्पल जांच करने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए माकूल व्यवस्थाएं रहें
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्धता है। टीबी की जांच शत प्रतिशत हो व उनका समय समय पर फोलो अप हो।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से आज दिनांक तक प्रगति रिपोर्ट स्टेट की रैंकिंग की जानकारी ली गई इस बारे में डीपीएम देवेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा है इस बारे में स्टेट से समाधान पर चर्चा हुई और अति शीघ्र डाटा पोर्टल पर चढ़ा दिया जाएगा जिससे जिले की रैंकिंग में प्रगति होगी साथ ही डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेंद्र कुमार लोहार ने मौसमी बीमारी पर विस्तृत चर्चा की मलेरिया ,डेंगू, टायफाइड,चिकनगुनिया आदि पर चर्चा की गई एवं आने वाले 2 महीने विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया गया कि 8 अक्टूबर तक शत प्रतिशत निक्षय आईडी बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि समय पर कार्य नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि टीबी जांच यूटिलाइजेशन में कम हो रही है इसको बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही 5 अक्टूबर तक शत प्रतिशत करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सिंटू कुमावत ने मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी बताया कि सलूंबर जिला गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है साथ ही संस्थागत प्रसव बढ़ाने की जरूरत है,साथ ही टीकाकरण में भी सलूंबर जिले का रैंकिंग स्टेट में अच्छा है और भी प्रयास करेंगे जिससे प्रथम स्थान हासिल किया जा सके।
जननी सुरक्षा योजना में सेमारी ब्लॉक की उपलब्धि कम थी जिसे बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए गए।
परिवार कल्याण की प्रगति की समीक्षा के दौरान डॉ वी डी मीणा ने परिवार कल्याण की उपलब्धि से अवगत कराया नसबंदी केस की जानकारी दी साथ ही आभा आईडी बढ़ाने के भी निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान बैठक में जिले के समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।







