November 21, 2025 6:08 am

15 Best News Portal Development Company In India

श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा समाज का पहला सामूहिक करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन 10 अक्टूबर को

नारायण सेन –
हमारा निर्भय मेवाड़

@उदयपुर। श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा समाज के बंधुओं को आर्थिक भार एवं अन्य असुविधाओं से बचाने के उद्देश्य से श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर की ओर से पहला सामूहिक करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन 10 अक्टूबर 2025 को करने का निर्णय मंडल के सदस्यों द्वारा मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार सांखला ने बताया कि मंडल के सदस्यों की यह इच्छा थी कि मंडल अपने सदस्यों के परिवार जनों के लिए करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन आयोजित करें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आगामी 10 अक्टूबर 2025 को ओसवाल भवन मुखर्जी चौक उदयपुर पर करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन रखा गया है।
इस हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ है। अभी तक 10 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है इच्छुक मंडल के सदस्य एवं सेन समाज के जो भी सदस्य सामूहिक करवा चौथ में भाग लेना चाहे वह अपना पंजीयन मोबाइल नंबर 9414308203, 9828266890, 978 347 2267, 6375201793 पर संपर्क कर सकते हैं। सामूहिक करवा चौथ उद्यापन करने वाले जोड़े 10 अक्टूबर 2025 को सेन भवन धान मंडी चारभुजा मंदिर पर एकत्रित होंगे। साथ में उनके परिवारजन सहित मंदिर से भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकलेगी। ओसवाल भवन में शोभा यात्रा पहुंचने पर जोड़ों का स्वागत होगा। भजन संध्या होंगी व चौथमाता की कहानी कही जायगी एवं उद्यापन करवाया जाएगा। उसके पश्चात भोजन प्रसादी होगी।
इस बैठक में मंडल के महामंत्री कैलाश चंद्र बारबर, कोषाध्यक्ष माधवलाल सेन, चंद्रप्रकाश सेन, ललित सेन, वीरेंद्र कुमार शर्मा महेशचंद्र सेन, किशन हंसवाल, विमला सेन नर्बदा सेन गीता सेन, उमा सेन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

best news portal development company in india

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें