विभागीय अधिकारी अपने विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर अवधेश मीना सलूंबर, 6 अक्टूबर । जिला कलक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल, त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, ई-फाइल पेंडेंसी की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
बैठक में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, सहकारिता, स्वच्छता एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और सेवा शिविरों में मौके पर ही समाधान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर तथा शहरी सेवा शिविर में आमजन से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ वितरित किया जाए। विभागीय अधिकारी पात्र लाभार्थियों की पहचान कर योजनाओं से जोड़ें। शिविर के दौरान हुए कार्यों को लगातार ऑनलाईन अपडेट करें। जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों का निरीक्षण कर उपलब्धियों का नियमित विश्लेषण करेंगे।
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर का उद्देश्य शहर व गांव को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाना है। इन शिविरों के माध्यम से जनसहभागिता को बढ़ावा देना, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि आपसी सहमति के बंटवारों की संख्या बढाएं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों की नोटिस तामील, म्यूटेशन सहित अन्य ऑनलाइन सेवाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वामित्व योजना, हरियालो राजस्थान, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं की प्रगति शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शिविरों में यूडीआईडी कार्ड सहित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वस्थ नारी-सशक्त समाज के अनुसार शिविरों में हो सकने वाले कार्य कर लें।
अजमेर विद्युत वितरण निगम विद्युत सप्लाई संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा की पॉलिसी काश्तकारों को सुपुर्द करे। आपदा एवं सहायत से जुड़े समस्त आवेदनों को नियमानुसार स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएं। इस दौरान उन्होंने शहरी सेवा शिविरों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के पट्टे नियमानुसार जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित वार्ड की सड़कों का मरम्मत कार्य, नाली सुधार एवं रोड़ लाईटों की मरम्मत करने के निर्देश दिए । सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने शिविरों में जन धन खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य वित्तीय योजनाओं को संतृप्ति स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए सभी एमओयू की भी समीक्षा की गई एवं उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और एमओयू धारकों से सक्रिय संवाद कर लंबित कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं। इस दौरान पंच गौरव की भी समीक्षा की गई।
सहकार सदस्यता अभियान 2 से 15 अक्टूबर
जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने निर्देश दिए कि 2 से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सहकारिता विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें तथा सहकारिता अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके एवं युवाओं व महिलाओं के लिए विशेष सदस्यता अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए।
वित्तीय एवं कल्याणकारी योजनाएं
जिला कलक्टर ने पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को बैंकरों के साथ समन्वय कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने बताया कि शिविरों के तहत विभिन्न सरकारी योजना हेतु आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, लम्बित फार्मर रजिस्ट्री, किसान गिरदावरी ऐप उपयोग के लिए प्रेरित करना, आपसी सहमति से विभाजन, नामान्तकरण, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना व वितरण, लंबित यूडीआईडी कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन एवं टीकाकरण सहित जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र को बनाना एवं वितरित करना जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिनमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं इन अभियानों के सफल संचालन के लिए तय जिम्मेदारियों के मुताबिक सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए, ताकि शहरी निकायों और गांवों में बुनियादी सुविधाओं का सदृढ़ीकरण हो और आमजन को कल्याणकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, आयुक्त गणपत लाल खटीक, एसडीएम जगदीश चन्द्र बामनिया, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
––00––








