सलूंबर, 3 अक्टूबर । जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आमजन को शुद्व पेयजल आपूर्ति एवं जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन को शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर जल नमूनों के जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए। पेयजल संबंधी कोई शिकायत आती है, तो उसका तुरंत निराकरण करें।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक पात्र परिवार तक समयबद्ध रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है, उनका धरातल पर भी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान डॉ सापेला ने निर्देश दिए कि कार्यों को प्राथमिकता अनुसार समय पर पूर्ण करे एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को अगली बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा जो ग्राम योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए हे उन्हें चिन्हित कर उनके फीडबैक लेने के निर्देश दिए एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा साथ ही धरती आबा, सराडा में आकांशी ब्लॉक के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए ,उन्होंने राजकीय विद्यालयों में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण में प्रगति के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता गोपी चंद वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र पायल, जिला शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र आमेटा व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
––00––








