हमारा निर्भय मेवाड़ @ जयसमंद।
सलूम्बर जिले की जयसमंद पंचायत समिति भवन निर्माण को लेकर आबंटित की गई जमीन पर ही निर्माण कार्य करने की मांग को लेकर बुधवार को गातोड़ सरपंच हमीरलाल मीणा, वीरपुरा सरपंच गोता मीणा, एसटी मोर्चा उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा व समाजसेवी जवाहरलाल मीणा के नेतृत्व में जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा,नायब तहसीलदार तुलसीराम मीणा व जयसमंद बीडीओ दयाचंद यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की आबंटित जमीन भवन निर्माण के लिए योग्य है। उक्त जमीन पर ही भवन निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण की लोकेशन मुख्य मार्ग से नजदीक होने के साथ ही अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में मेवल सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलेंगी।वहीं अन्य जगह पर भवन निर्माण होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवीलाल कटारा, जावद सरपंच रमेश मीणा, वीरपुरा नवयुवक मंडल अध्यक्ष खेमराज पटेल, नाथूलाल करोड़िया, प्रदीप मेहता, खेमराज कटारा, नानजी पटेल, पुष्कर मीणा, खेमराज पटेल करोड़िया, गोतम पटेल,अमरा पटेल, पूर्व अध्यक्ष हरीश पटेल व प्रकाश मीणा सहित आदि मौजूद रहें।








